शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा कोविड 2019 को हराने के लिए कोरोना से जंग लड़ रहे योद्वाओ को किया सम्मानित

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा कोविड 2019 को हराने के लिए कोरोना से जंग लड़ रहे योद्वाओ को किया सम्मानित

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरन्दरपुर संवाददाता

महराजगंज जनपद के ब्लॉक लक्ष्मीपुर के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में शिव सेवा समिति ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह सभी लोग अपना परवाह किए बिना कार्य कर रहे हैं। 13 मई 2020 दिन बुधवार को शिव सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 11 डॉक्टर, 13 मेडिकल स्टोर, 3 सफाईकर्मी, 25, पत्रकार, 7 आगनबाड़ी, 6 आशा, व 5 समाजसेवी ग्राम प्रधान समेत अन्य जगह तैनात लोंगो को हाथ जोड़कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

लक्ष्मीपुर विकास खंड के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कोरोना योद्धाओं को सादर आमंत्रित करके उनके कार्यो की सराहना करते हुए। मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र व सम्मान पत्र भेंट करके डॉक्टर, नर्स, आगनबाड़ी, सफाईकर्मी, मेडिकल स्टोर, ग्राम प्रधान, आशा, व पत्रकार बन्धुओं अन्य कोरोना वरियर्स को सम्मान दिया। शिव सेवा समिति के उपाध्यक्ष विजय मद्धेशिया, शंभु मद्धेशिया, प्रबंधक राकेश पांडेय, उप प्रबंधक वीरेंद्र अग्रहरी, कोषा अध्यक्ष रामजी मधेशिया, कार्यक्रम नियंत्रक राजेश जयसवाल, संतोष अग्रहरी, जितेंद्र गौड़, मीडिया प्रभारी हरिनारायण यादव, सहायक मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल गुप्ता, सदस्य कन्हैयालाल मधेशिया, सूरज मधेशिया, परमेश्वर जयसवाल, सचिंद्र मधेशिया, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared