सीएचसी लक्ष्मीपुर चिकित्सक ने 3 विद्यालयों के 14 बच्चों में वितरित किया चश्मा

 

सीएचसी लक्ष्मीपुर चिकित्सक ने 3 विद्यालयों के 14 बच्चों में वितरित किया चश्मा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर द्वारा शनिवार को तीन विद्यालयों के 14 बच्चों में चश्मा देकर आँखों की देखभाल की सलाह दी गई। जिसमें सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज सोंधी से 9 बच्चें, भगीरथपुर इंटर कालेज भगीरथपुर में 2 बच्चे, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवा कला में 3 बच्चों में वितरित किया गया। विद्यालयों के सभी छात्रों को नेत्र परीक्षण कर दवा, दृष्टि बाधित को चश्मा दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आर.पी चौधरी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, बीरभद्र मिश्रा नेत्र सहायक, रंजना, विंध्यवासिनी, आलोक, नन्द कुमार, रंजीत, कैसरजहाँ, महिमा, आशीष, सोनिया, सूरज, मोनी, छाया आदि शामिल रहे।

Leave a Comment