कोरोना पाज़िटिव श्रमिक का इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में हुई मृत्यु -डीएम महराजगंज

कोरोना पाज़िटिव श्रमिक का इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में हुई मृत्यु -डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

गोरखपुर जनपद के ग्राम पंचायत ठाकुर नगर का रहने वाला निवासी श्रमिक कोरोना पाज़िटिव की मृत्यु इंलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हो गई है ।मृतक श्रमिक टीबी का भी मरीज था ।मृतक श्रमिक बाम्बे में रहकर पेंट पालिस का कार्य करता था।घर वापस आते समय बस्ती में गिरकर बेहोश भी हो गया था।
 जिलाधिकारी डॉ  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है,वह ग्राम ठाकुर नगर,  थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर का रहने वाला था, जो मुंबई में रहकर पेंट पॉलिश का कार्य कर रहा था। मुंबई से घर आ रहा था। 9 मई को बस्ती में गिरकर बेहोश हो गया था, जिसे बस्ती सदर अस्पताल में दवा इलाज हेतु भर्ती कराया गया था तथा उसके घर सूचना दी गई थी, जिस पर मृतक की पत्नी बस्ती अस्पताल पहुंचकर 10 मई को उसे डिस्चार्ज करा कर उसी दिन रात्रि में प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा अपने घर ग्राम ठाकुर नगर, थाना कैंपियरगंज, जिला गोरखपुर ले आई। 14 मई को तबीयत खराब होने पर सीएचसी बनकटी, फरेंदा, महाराजगंज लेकर आई । यहां से सदर अस्पताल महाराजगंज के लिए रेफर किया गया। महाराजगंज में कोरोना जांच के दौरान मृतक पॉजिटिव पाया गया। जिसको इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई ज्ञातव्य हो कि मृतक टीवी बीमारी से भी ग्रसित था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]