जनपद में किसी भी नागरिक के द्वारा धार्मिक उन्माद व अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई -डीएम महराजगंज

जनपद में किसी भी नागरिक के द्वारा धार्मिक उन्माद व अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई -डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज

महराजगंज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने कहा है कि जनपद में कोरोना से बचाव के लिए लांक डाउन चल रहा है ।जिसका पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि कोई भी नागरिक किसी भी तरह से जिले में उन्माद न फैलाएं ।अगर किसी ब्यक्ति के द्वारा फैलाने प्रयास करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी

 महराजगंज,19 मई/जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह को ना तो प्रकाशित करेगा,  ना  फैलाएगा और ना ही किसी समुदाय को दिग्भ्रमित करेगा, जिसमें आपसी सौहार्द में कटुता आये।  इसके अतिरिक्त उन्होंने धार्मिक उन्माद से बचने की सलाह दी। साथ धार्मिक उन्माद करने पर कानून की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई अमल में लाई  जाने की हिदायत भी दी।

Leave a Comment