भस्मासुर बनकर वनमाफिया सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल पर हावी बेखौफ काट रहे पेड़-जिम्मेदार मौन ?
बेख़ौफ़ लक्ष्मीपुर जंगल में हो रहे कटान का जिम्मेदार अधिकारी कौन..
पूर्वांचल बुलेटिन..
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर संवाददाता
महराजगंज जनपद के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग प्रभाग के जंगल का अस्तित्व मौजूद सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए हुए वनक्रर्मीयो से खतरे में दिखाई दे रहा है । जिम्मेदार के कंट्रोल से बाहर दिखाई दे रहा है जंगल के पेड़ों का कटान। विभागीय अधिकारी न तो जंगल के पेडों की सुरक्षा कर पा रहे हैं और न ही बनमाफियाओ पर कार्रवाई । जिससे बनो के कटान पर लगाम लग सके । जिससे वनमाफियाओ का हौसला बुलंद हैं ।जंगल के पेड़ों की सुरक्षा लिए चौबीस घंटा बनक्रर्मी जंगल के अंदर से लेकर बाहर तक पहरा कर रहे हैं फिर भी वनमाफिया हावी हो जा रहे हैं।जिसका नजारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल में हो रहे कटान से देखने को मिल रहा है।
पूर्वांचल बुलेटिन. निष्पक्ष खबर आप तक
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के बीट में किमती साखू सागौन के पेड़ो का कटान वनमाफिया खुब कर रहे हैं ।बुट व कटान का स्थल देखने से पता चल रहा है कि कहीं न कहीं लक्ष्मीपुर क्षेत्र जंगल में गड़बड़झाला है। जिससे वनमाफिया हाबी है ।
वनचौकी व वनविभाग के आम सड़क के सटे पेड़ का कटान
टेढ़ी बीट में बन सुरक्षाकर्मी के वनचौकी से निकलने वाली सड़क लक्ष्मीपुर के लिए जिस पर हमेशा आवागमन जारी रहता है। वनचौकी लगभग एक किलोमीटर पर स्थित है ।सटे सड़क के किनारे किमती पेड़ को काट कर वनमाफिया पेड़ को गिरा दे रहे हैं । लेकिन बन विभाग को पता ही नहीं चल पा रहा है ।वनमाफिया जरूरत का लकड़ी उठा ले जा रहे हैं ।मौके पर कटान के बुट व उपर के हिस्से की लकड़ी को कर वनविभाग के लिए छोड़ देते है ।जिस पर वनविभाग अज्ञात पर केस दर्ज कर लकड़ी को सुरक्षित रख कर कोरमपुरा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
केवलापुर बीट में वनमाफिया भस्मासुर बनकर कर रहे जंगल का सफाया -जंगल के स्थान पर खाली जमीन पर अवशेष दिखाई दे रहा
लक्ष्मीपुर रेंज के केवलापुर बीट व वनचौकी क्षेत्र में वनमाफिया को जंगल का कटान करने के लिए भोलेनाथ ने मालूम पड़ता है आर्शीवाद दे रखा है । वनमाफिया भस्मासुर बनकर काट रहे पेड़।यह क्षेत्र रोहिन नदी के किनारे बसा मोजरा जोगिया के समीप है । लेकिन रोहिणी नदी से घिरा है । यहां पर किसी भोलेनाथ की कृपा न होती तो इतने आसानी से कटान नहीं हो सकता है । इस बीट में हरियाली को खत्म करने के लिए वनमाफिया भस्मासुर बन गए हैं। बाग की कौन करे बात जमीन को ही उसर बनाने में लगे हैं । यंहा पर कटान व जंगल के खाली हो रहे जमीन को देखने पता चल रहा है कि बनमाफिया कटान करने के लिए फ्री है या वनविभाग के कंट्रोल से बाहर है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो शासन के द्वारा सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर जंगल में हो रहे कटान की जांच शासन बन विभाग से न कराकर किसी अन्य खुफिया एजेंसियों से कराता तो कटान कर रहे वनमाफियाओं का पर्दाफाश होने के साथ यह खुलासा हो जाता वनमाफिया पर किसका है कृपा ? जंगल के पेड़ों का कटान भी रूक जाता।
इस संबध में एसडीओ बनविभाग लक्ष्मीपुर राजीव कुमार का कहना है कि जांच कराकर हो रहे पेड़ों का कटान रोकने के साथ ही वनमाफियाओ पर भी कार्रवाई की जाएगी ।