चर्चित बाहुबली निर्दल विधायक ने लांक डॉउन में जीवनसाथी के मांग में भरा सिंदूर -खुश हुए नौतनवा के लोग देने पंहुचे आर्शीवाद

चर्चित बाहुबली निर्दल विधायक ने लांक डॉउन में जीवनसाथी के मांग में भरा सिंदूर -खुश हुए नौतनवा के लोग देने पंहुचे आर्शीवाद

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर आप तक
उपेन्द्र मणि त्रिपाठी
नौतनवा संवाददाता

उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी निर्दल विधायक नौतनवा ने लांक डाउन में सनातन धर्म के मुताबिक जीवनसंगिनी के मांग में सिंदूर भर कर परिणय सूत्र के बंधन में बंधकर गृहस्थाश्रम में आ गए। विधायक के विवाह होने की खबर जैसे ही नौतनवा विधान में पंहुचा तो लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।आर्शिवाद देने के लिए  गोरखपुर के लिए निकल पड़े।

गोरखपुर के एक मैरेज हाल में नौतनवा के निर्दल विधायक लांक डाउन में एक सादा समारोह में बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच जीवन संगनी के मांग में सिंदूर भर कर बैबाहिक बंधन में बध गए।बैबाहिक जीवन के मंगल कामना के लिए मणि परिवार के पूर्व मंत्री श्यामनरायन तिवारी समेत परिवार के लोगो ने नव दंपति जोड़ी को आर्शिवाद तो दिया ही ।वहीं नौतनवा विधानसभा के सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधीर तिवारी, नौतनवा के गुडडु खान,नुरूहोदा , मोहम्मद सुबराती, मुहम्मद अमीन,मंटू तिवारी, अमीर आलम समेत सैकड़ों लोगों ने नवदंपति को बैबाहिक जीवन के मंगल के लिए आर्शिवाद दिया है।

Leave a Comment