देवरिया जनपद: बाजार से लौट रहे मुर्गी फार्म मालिक को बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या-अर्जुन यादव की रिर्पोट

 देवरिया जनपद: बाजार से लौट रहे मुर्गी फार्म मालिक को बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या-अर्जुन यादव की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

देवरिया जनपद के भाटपार रानी खामपार में शुक्रवार को साम वापस घर लौटते समय एक मुर्गी के ब्यापारी को गोली मारी बदमाशों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस समेत स्थानीय लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन देखते ही डांक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों के तलाश में लगी थी । लेकिन बदमाश फरार हो गए हैं।

भाटपाररानी खामपार थाना क्षेत्र के राजपुर चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की शाम एक मुर्गी फार्म मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात खामपार थाना क्षेत्र के राजपुर चेकपोस्ट के पास हुई। वारदात के बाद ग्रामीणों बदमाशों को दौड़ाया तो वे बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी है। खामपार थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी सुभाष सिंह (60) पुत्र स्व बच्चा सिंह घर पर ही खेती बारी के साथ ही मुर्गी फार्म चलाते थे। शुक्रवार की शाम को वह चकिया कोठी चौराहे पर बाजार करने गए थे। शाम करीब 7 बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। गांव से करीब दो सौ मीटर दूर राजपुर चेकपोस्ट के पास एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने इनके ऊपर फायर झोंक दिया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई। सिर व पैर में गोली लगते ही सुभाष मौके पर गिरकर अचेत हो गए। गोली की आवाज सुनकर राजपुर के ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। चारोंं ओर से ग्रामीणों से घिरा देख बदमाश मौके पर ही अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण सुभाष सिंह को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर भाटपाररानी पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। उधर घटनास्थल पर खामपार पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ग्रामीणों से बाइक अपने कब्जे में लेने के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल से बिहार की सीमा दो-ढाई किमी ही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वारदात के बाद बदमाश बिहार सीमा की तरफ फरार हो गए।  घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था। पुलिस को पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका है। क्षेत्रीय विधायक डॉ.आशुतोष उपाध्याय व एसडीएम सौरभ सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared