प्रदेश के मोस्टवांटेड अपराधी बिकास दुबे के किला को ढहाई पुलिस -आठ पुलिस जवानो की हत्या कर है फरार

प्रदेश के मोस्टवांटेड अपराधी बिकास दुबे के किला को ढहाई पुलिस -आठ पुलिस जवानो की हत्या कर है फरार

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल 
संवाददाता

प्रदेश के कानपुर जनपद के बिकरु गांव के मोस्टवांटेड अपराधी बिकास दुबे की किला को पुलिस ने जेसीबी मशीन लगाकर गिरा दिया है । बिकास दुबे रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाते हुए प्रदेश के आठ पुलिस जवान को गोली मार कर प्रदेश सरकार समेत देश भर पुलिस क्रर्मियो को चुनौती दी है। लेकिन पुलिस से छिपा हुआ है जिसे पुलिस तलाश रही है । लेकिन फरार चल रहा है।

 प्रदेश के कुख्यात अपराधी कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश प्रदेश सरकार दे दिया है । शनिवार को दिन जेसीबी मशीन से विकास दुबे का मकान ढहा दिय़ा है। मकान को गिराने के लिए प्रवर्तन दस्ते की टीम आज जेसीबी मशीन लेकर कानपुर के बिकरु गांव पहुंची। इस दौरान प्रवर्तन दस्ते के साथ भारी पुलिस बल भी गांव में मौजूद रहा। बताया जा रहा है। कि अपराधी विकास दुबे का घर गैर-कानूनी तरह से बनाया गया था। विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared