कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिस के जवान की राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार दिये गए सलामी-जाने हाल

कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिस के जवान की राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार दिये गए सलामी-जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

उत्तर प्रदेश – हेड

उत्तर प्रदेश कानपुर के विकास दुबे “मुठभेड़ कांड” में मारे गए पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनूप सिंह और सिपाही सुल्तान सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार मिश्रा का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर कानपुर के भैरोंघाट पर किया गया। मिश्रा का अंतिम संस्कार उनकी बेटी वैष्णवी मिश्रा ने किया। इस मौके पर एडीजी जेएन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। एसएसपी दिनेश प्रभु ने कहा कि मिश्रा का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। डीएसपी मिश्रा बिल्हौर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे।

जब तक सूरज चांद रहेगा, बबलू तेरा नाम रहेगा। इस जयकारे के बीच शुक्रवार रात गांव पोखर पांडेय के लोगों ने अपने वीर लाल बबलू को अंतिम विदाई थी। शहीद बबलू के अंतिम दर्शन के लिए मानो पूरा गांव उमड़ पड़ा। गमगीन माहौल में शहीद बबलू का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई उमेश ने दी। लघु उद्योग राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, एडीजी अजय आनंद, आईजी ए.सतीश गणेश, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, एसडीएम एम.अरुन्मोली, सीओ विकास जयसवाल, तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, चैयरमैन आशा देवी चक ,ब्लॉक प्रमुख शमसाबाद पिन्टू यादव, ब्लॉक प्रमुख फतेहाबाद राकेश धनगर, सपा जिलाध्यक्ष रामगोपाल बधेल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित,पूर्व चैयरमैन शैलेश यादव। 

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सुल्तान सिंह का पार्थिव शरीर देर रात उनके घर पहुंचा। भोजला के गांव के निवासी शहीद सुल्तान सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई और फिर उनका धार्मिक विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास सहित पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। बैसवारा के सपूत सब इंस्पेक्टर महेश यादव की अंत्येष्टि शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव बनपुरवा में हुई। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद को सजल नेत्रों से अंतिम विदाई दी। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने गंगा तट पर शहीद महेश यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बड़े बेटे विवेक ने पिता को मुखाग्नि दी। 

डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगाई ने भी शनिवार सुबह बनपुरवा गांव पहुंचकर शहीद एसआई महेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी शहीद की अर्थी को कंधा दिया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन रामअभिलाष, एएसपी नित्यानंद राय, एसडीएम जीतलाल, सीओ इंद्रपाल सिंह, पूर्व मंत्री व सपा नेता सुनील साजन, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, रामबहादुर यादव, रामसेवक वर्मा, पारुल वाजपेयी, पूर्व विधायक आशा किशोर, नगर पंचायत चेयरमैन रामबाबू गुप्ता सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही परिवार में मातम पसर गया। इस दौरान शहीद के माता-पिता, पत्नी और बच्चों ने रोते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। प्रतापगढ़ में मान्धाता थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव के रहने वाले दारोगा अनूप कुमार सिंह कानपुर में मंधना चौकी में बतौर चौकी इंचार्ज तैनात थे। मथुरा के सिपाही जितेंद्र पाल को शनिवार की सुबह नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव बरारी में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। आगरा रेंज के आईजी, एसएसपी, डीएम और जिले के विधायकों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। छोटे भाई सुरेंद्र उर्फ सौरभ ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। सब इंस्पेक्टर नेब्बू लाल बिन्द का भदोही जनपद के सीतामढ़ी गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पिता कलिका प्रसाद ने मुखाग्नि दी है।पिता का कहना है की जो उनके लाल के साथ हुआ वैसा ही आरोपियों के साथ भी होना चाहिए। प्रयागराजके भीटी गांव के रहने वाले सब इंस्पेक्टर नींबू लाल बिंद का शव जैसे ही सीतामढ़ी गंगा घाट पर पहुंचा वहां मौजूदलोगों ने सम्मान में नारे लगाने शुरू कर दिए। सभी ने नम आंखों से विदा किया है।

मुठभेड़ में मारे जाने वाले पुलिसकर्मियों में बिल्हौर के क्षेत्राधिकारी डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा (54), थानाध्यक्ष शिवराजपुर महेश कुमार यादव (42), सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह (32), सब इंस्पेक्टर नेबू लाल (48), कॉन्स्टेबल जितेंद्र पाल (26), सुल्तान सिंह (34), बबलू कुमार (23) और राहुल कुमार (24) शामिल हैं। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था, जिसमें एक क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए। मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक असैन्य नागरिक घायल हो गया था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared