2020- 21 में समस्त वर्गो हेतू पूर्वदशम एंव दशमोत्तर योजनांतर्गत शैक्षिक छात्रबृत्ति के समय सारणी घोषित-डीएस ओडब्लू देवरिया

2020- 21 में समस्त वर्गो हेतू पूर्वदशम एंव दशमोत्तर योजनांतर्गत शैक्षिक छात्रबृत्ति के समय सारणी घोषित-डीएस ओडब्लू देवरिया

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन यादव

ब्यूरो चीफ देवरिया

 scholarship.up.nic.in पोर्टल पर भी प्रदर्शित करा दी गई है। ऐसी संस्थायें जिनको संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्रदान की जा चुकी है और उनका नाम अभी तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर दर्ज नही है, वे संस्थायें उक्त पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर अपना नाम जुडवा सकते है। आनलाईन आवेदन करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया से हार्ड कापी एवं आनलाईन अग्रसारित कराकर जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया से पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक शिक्षण संस्था के नोडल अधिकारी को शिक्षण संस्थान की मान्यता, परीक्षा संस्था से सम्बद्धता, संचालित किये जाने वाले पाठ्यक्रमों का नाम, अवधि, स्वीकृत सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय आदि का विवरण अपडेट करने तथा मास्टर डाटा में अंकित किये गये विवरण तथा अपलोड किये गये अभिलेखो का सत्यापन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/ प्राचार्य तथा संस्था द्वारा नामित छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से निर्धारित योजनान्तर्गत लाक किया जाना अनिवार्य है। मास्टर डाटा बेस में शुद्ध डाटा आनलाईन भरने का पूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षण संस्था का है।    

   इसके अतिरिक्त छात्रों के आधार नंबर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्म तिथि का मिलान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यू0आई0डी0ए0आई0)से मिलान किया जाएगा, मिलान के पश्चात ही छात्र स्तर से आवेदन पत्र अग्रसारित होगा। आधार बेस्ड भुगतान की प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र/छात्राओं के आधार नंबर से लिंक/ सीडेड बैंक खाते में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि अंतरित की जाएगी। इसके लिए सभी छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। आधार नंबर को अपने मोबाइल नंबर एवं राष्ट्रीयकृत/ निजी/ ग्रामीण बैंकों में खुले बैंक खातों से लिंक/ सीड होना चाहिए। हाई-स्कूल अंक पत्र/  

 प्रमाण पत्र में अंकित अपना नाम तथा अपने माता- पिता/ पति के नाम व जन्म तिथि /जेंडर के अनुरूप ही होना चाहिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared