फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेहड़ा खास में शासन के निर्देश पर 500 पौधरोपण किए गए प्रधान की देखभाल में

फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेहड़ा खास में शासन के निर्देश पर 500 पौधरोपण किए गए प्रधान की देखभाल में

 

पूर्वांचल बुलेटिन
उपेन्द्र मणि त्रिपाठी
नौतनवा संवाददाता

महाराजगंज जनपद में फरेंदा  ब्लाक के  अंतर्गत ग्राम लेहडा खास के प्रधान जितेंद्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन में किया पौधा रोपण का कार्य संपन्न

 ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव ने सभी सम्मानित ग्राम वासियो  को बताया वृक्ष ही हमारा जीवन है  वृक्ष  नहीं होता तो जीवन  नही होता इसलिए हमें पौधरोपण करना अति आवश्यक है 

  पौधा रोपण में उपस्थित रहे BDC संभू प्रसाद सफाई कर्मचारी नंद लाल गुप्ता सुरेंद्र मुकेश अजय संदीप  बाल गोविंद कन्हैया अंगद इत्यादि ग्रामवासी

Leave a Comment