समाजसेवी ने गांव में वितरण किया पौधा -पौधा को पेड़ बनाने के लिए दिलाया शपथ -पूर्वांचल बुलेटिन

समाजसेवी ने गांव में वितरण किया पौधा -पौधा को पेड़ बनाने के लिए दिलाया शपथ -पूर्वांचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज जनपद के ब्लॉक लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर टोला बनकटवा के युवा समाज सेवी आरिफ अहमद ने  ग्रामीणों को पौधे का वितरण किया। समाजसेवी ने पौधा वितरण के समय ग्रामीणों से कहा कि 10 पुत्रों के समान एक पेड़ होता है। पौधरोपण करने से हमारे पर्यावरण का भविष्य ठीक रहेगा।अंत मे यह भी कहा कि पौधा लगाने से कहीं ज्यादा रखरखाव की जरूरत है ।

मौके पर भगवानदास, राकेश, परशुराम, कोइल, संतोष जयसवाल, संजय वर्मा,प्रदीप जयसवाल, हरदेव जयसवाल, विनय मद्धेशिया, सहित दर्जनों ग्रामीणों में पौधे का वितरण किया गया। साथ ही लोगों से अपील भी किया कि बेवजह घरों से ना निकले जरूरत पड़ने पर ही मास्क के पहन के निकले। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें।

Leave a Comment