लक्ष्मीपुर अडडा पीडब्ल्यूडी मांर्ग गड्ढा में तब्दील , ग्रामीणों को राह चलना दुस्वार-गडढा मुक्त सड़क का खोल रहे विभागीय अधिकारी पोल

लक्ष्मीपुर अडडा पीडब्ल्यूडी मांर्ग गड्ढा में तब्दील , ग्रामीणों को राह चलना दुस्वार-गडढा मुक्त सड़क का खोल रहे विभागीय अधिकारी पोल

पूर्वांचल बुलेटिन

सलमान सिद्दीकी

अडडा बाजार संवाददाता

प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाए रखने का फरमान जारी है । लेकिन विभागीय अधिकारी शासन के आदेश को तांख पर रख ग्रामीण क्षेत्र के लिंक मांर्ग को गड्ढा युक्त कर दिया है जिससे गांव के लोगों का सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है।जिसका नजारा ल्क्ष्मीपुर एकमा बाजार से अडडा बाजार न खोरिया मिश्रौलिया मांर्ग को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी के लिंक मांर्ग से देखने को मिल रहा है। विभागीय अधिकारी मौन है।

महराजगंज जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित पैसिया ललाइन से लक्ष्मीपुर एकमा बाजार होते हुए अड्डा बाजार व खोरिया मिश्रौलिया को प्रधानमंत्री सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के गांव का प्रमुख संर्पक मांर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा निर्माण कराकर जोड़ा गया है ।लेकिन विभागीय अधिकारी प्रत्येक वर्ष लिंक मांर्ग के एक छोटे ट्राली पर एक दो कुंतल छोटी गिट्टी लाकर आते हैं ।गड्ढे का मरम्मत कराते जाते हैं ।पीछे से इनका एक लेबर झाणू से बहार कर गिट्टी को ठेला में रख कर दुसरे जगह गड्ढे को भरना शुरू कर देता है । विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष यही प्रक्रिया अपना कर बजट मरम्मत के नाम पर खारिज कर दिया जाता है।गांव की लिंक मांर्ग गड्ढे में ही प्रत्येक वर्ष रहता है । जिसका नजारा लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के प्रधान मंत्री सड़क से ग्राम पंचायत सोंधी का पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रमुख संर्पक मांर्ग बनाया है जो सोंधी बड़ा टोलों को जोड़ते हुए पिपरहवा चौराहा होते हुए अड्डा बाजार को जोड़ता है ।लेकिन गांव का यह पीडब्ल्यूडी का संर्पक मांर्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है ।बरसात में पानी भर जाने गड्ढा व सड़क में राहगीर अंतर नहीं समझ पा रहे हैं । दुर्घटना का दावत देने के साथ ही गांव के लोगों को गड्ढा युक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।वहीं विभागीय अधिकारी मौन है ।

प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री से महराजगंज पीडब्ल्यूडी विभाग  के द्वारा मरम्मत कराए गए सड़क की जांच कराने की मांग

प्रधान विनोद चौधरी,बेचनराम, रामबचन, रामसेवक चौधरी,शंकर, बंशीलाल,रामप्रीत,सोना तिवारी,नींबू लाल समेत गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने लोकनिर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

Leave a Comment