मोस्टवांटेड विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर शहीद एसओ महेश यादव के पिता ने जताया संतोष

मोस्टवांटेड विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर शहीद एसओ महेश यादव के पिता ने जताया संतोष

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मोस्टवांटेड विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर कानपुर में बल‍िदान हुए रायबरेली के लाल शहीद एसओ महेश यादव के पिता ने संतोष जताया है और कहा है कि ‘अगर योगी जी न होते तो न्याय न मिलता। शहीद के बेटे ने भी पुलिस की इस कारवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए योगी सरकार को धन्यवाद दिया है। शुक्रवार को विकास दुबे के एनकाउंटर के मारे जाने की सूचना पर शहीद के घर पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। शहीद के पिता देवनारायण यादव भी इस कार्रवाई से काफी संतुष्ट दिखे और मीडिया से उन्होंने कहा कि सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा था,यदि योगी जी मुख्यमंत्री न होते तो उन्हें न्याय न मिलता।उन्होंने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया और सरकार से परिवार की सहायता की अपेक्षा की। शहीद महेश यादव के बेटे विवेक ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा है कि अब लगा कि शहीद परिवारों को न्याय मिला। विवेक ने कहा कि यह कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए और इस पूरे नेक्सस का खुलासा होने चहिये कि किस तरह नेताओं अधिकारियों और अपराधी के गठजोड़ बना है। जिससे दुबारा कोई विकास दुबे न पैदा हो। शहीद के बेटे ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared