पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज फरेंदा महराजगंज-रेंजर फरेंदा ने सूचना पर सोनू के आरा मशीन पर अबैध चिरान को लेकर किया छापेमारी

पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज फरेंदा महराजगंज-रेंजर फरेंदा ने सूचना पर सोनू के आरा मशीन पर अबैध चिरान को लेकर किया छापेमारी

पूर्वांचल बुलेटिन

अभिषेक अग्रहरि

आंनदनगर संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा बाजार में स्थित एक आरामशीन पर अबैध लकड़ी के चिराग की सूचना पर बनक्षेत्राध फरेंदा ने छापेमारी किया । लेकिन छापेमारी के दौरान बरामद नहीं हुआ अबैध लकड़ी का चिरान तो वापस खाली हाथ लौटना पड़ा।

बनक्षेत्राधिकारी फरेंदा डीएन पांडेय ने बताया मंगलवार को दिन में मुखबिर से सूचना मिला की फरेंदा बाजार में स्थित सोनू के आरामशीन पर अबैध लकड़ी का चिरान हो रहा है ।जिसपर बनक्रर्मियो संग छापेमारी की गई । लेकिन अबैध चिरान के जांच में नहीं मिला इस लिए वापस आ टीम को लेकर आ गए हैं ।आरामशशीनो पर बन विभाग के टीम की पैनी नजर है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared