उत्तर प्रदेश में कलियुगी भाई ने छोटी बहन की हत्या कर खून के रिश्ते को कर दिया कलंकित

 उत्तर प्रदेश में कलियुगी भाई ने छोटी बहन की हत्या कर खून के रिश्ते को कर दिया कलंकित 

पूर्वांचल बुलेटिन
अभिषेक अग्रहरि/प्रभाकर चौबे
आंनदनगर/फरेंदा संवाददाता

मां ने तहरीर देकर कलंकित बेटे पर दर्ज कराई हत्या का केस 

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक कलियुगी भाई ने अपनी छोटी बहन की हत्या कर भाई बहन के संबंधों को कलंकित कर दिया है। मां ने कलंकित बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर देकर हत्या का केस दर्ज करा दिया है । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।हत्यारोपी बेटे को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करना शुरू कर दिया है।

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार में रविवार को दिन में कलियुगी भाई लक्ष्मण सहानी पुत्र बुद्धिराम उम्र लगभग 24 वर्ष अपनी छोटी बहन माधुरी उम्र लगभग 16वर्ष को घर के अंदर  लड़ते झगड़ते हुए मौत के नींद सुला दिया ।घर से बाहर निकल कर ब्लाक से सटे चाय के दूकान पर पंहुच अपने मां को बताया की हमने बहन को मार दिया है ।बेटे आदत से परिचित मां के पैर तले जमीन खिसक गई ।मां रोते हुए घर के तरफ भागी घर के अंदर देखा बेटी का शव पड़ा है ।रोने की आवाज सुनकर कर गांव के लोग एकत्र हो गए । सूचना एसओ को दिया।

बृजमनगंज को दिया ।मौके पर पहुंचे एसओ ने सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा को सूचना दिया ।मृतक युवती के शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया ।हत्यारोपी भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करना शुरू कर दिया है ।

मृतक युवती की मां चंद्रावती देबी ने बेटे के उपर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया । पुलिस ने हत्या का केस दर्ज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है 

हत्यारोपी युवक की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी -मैके में रहती है पत्नी

बहन के हत्यारोपी की शादी लगभग दो वर्ष पहले हुआ था । लेकिन पत्नी से भी लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिससे हत्यारोपी की मैके में रहकर गुजर बसर कर रही है ।हत्यारोपी भाई के पास पांच बहनें हैं जिसमें तीन की शादी हो चुकी है ।दो बहनें छोटी थी जो मां व भाई के साथ रह रही थी ।चौथे नंबर की बहन को मौत के नींद सुला दिया कलियुगी भाई 

पति के मौंत के बाद चंद्रावती ने दूकान के सहारे किसी तरह से मेहनत कर चला रही थी ।लेकिन कलियुगी बेटे सारे मेहनत पर पानी फेर दिया।

मौके पर पहुंचे सीओ फरेंदा ने किया घटना स्थल का निरीक्षण 

कानापार में युवती के हत्या के मामले में सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ने मौके पर पंहुच कर घटना का निरीक्षण करने के बाद एसओ बृजमनगंज को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं ।

इस संबध में एसओ बृजमनगंज संजय दुबे का कहना है कि तहरीर मिलते हैं मृतक युवती के भाई के उपर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।यह तहरीर मृतक युवती के मां चंद्रावती ने दिया है ।


Leave a Comment

[democracy id="1"]