पुलिस अधीक्षक बस्ती ने किया दो थाने का आकस्मिक निरीक्षण -लंवित विवेचनाओं को समय से पुरा करने का दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक बस्ती ने किया दो थाने का आकस्मिक निरीक्षण -लंवित विवेचनाओं को समय से पुरा करने का दिया निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन
अनिल कुमार
ब्यूरो बस्ती

बस्ती  पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा  मंगलवार को दिन में पहले थाना-परशुराम पुर और उसके बाद थाना- पैकोलिया का औचक निरीक्षण किये | पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा निरीक्षण के दौरान दोनों थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8,अंगुष्ठ छाप रजिस्टर,अपराध रजिस्टर,एक्टीवलिस्ट,बीट सूचना रजिस्टर,फ्लईशीट रजिस्टर,कम्प्यूटर कक्ष, आदि का निरीक्षण किये।पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मुकदमे से सम्बंधित वाहनो और थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना- परशुराम पुर और थाना- पैकोलिया के थानाध्यक्ष को निर्देशित किये| पुलिस कप्तान हेमराज मीना ने काेराेना वायरस के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए कहे कि ड्यूटी के दौरान बचाव हेतु मॉस्क एंव सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करे। साथ ही कहे कि सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करे।

Leave a Comment