सीडीओ बस्ती ने कप्तानगंज सीएससी में बने कंटोनमेंट जोन का किया आकस्मिक निरीक्षण

सीडीओ बस्ती ने कप्तानगंज  सीएससी में बने कंटोनमेंट जोन का किया आकस्मिक निरीक्षण

पूर्वांचल बुलेटिन
अनिल कुमार
ब्यूरो बस्ती

जनपद बस्ती अंतर्गत कप्तानगंज सीएचसी का सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निरीक्षण की साथ ही कप्तानगंज कस्बे में बने कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण की। मुख्य बिकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने दिनांक 26 जुलाई को दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण की।निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ0विनोद कुमार से स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय मे जानकारी ली। और संदिग्ध मरीजों का कोरोना सेम्पलिंग कराने का निर्देश दी।सीडीओ ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग करायी जाये। जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।इस दौरान सीडीओ ने कप्तानगंज में बने कंटेन्मेंट जोन का भी निरीक्षण की,और स्थानीय लोगों को बचाव व सुरक्षा हेतु जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान हरैया उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment