आर्द्रवन अदरौना , लेहड़ा मां दुर्गा शक्ति पीठ के पुजारी के परिजनों का आया कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट ;देवी मंदिर पर पंहुचने का रास्ता सील

आर्द्रवन अदरौना , लेहड़ा मां दुर्गा शक्ति पीठ के पुजारी के परिजनों का आया कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट ;देवी मंदिर पर पंहुचने का रास्ता सील

 पूर्वांचल बुलेटिन

अभिषेक अग्रहरि

आंनदनगर संवाददाता

प्रदेश का प्रसिद्ध आर्द्रबन लेहड़ा में स्थित मां दुर्गा के शक्तिपीठ के पुजारी के परिजन साफ सफाई व ब्यवस्थित रहने के बाद भी कोरोना पाज़िटिव के मरीज हो गए ।कभी कोरोना के फैलाव को रोकने लिए शक्ति पीठ को बंद कर दिया गया था।अब पुजारी के परिजन को कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आने के बाद सील कर दिया गया।

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन सिद्वपीट आर्द्र वन अदरौना मां दुर्गा के पिण्डी के पुजारी कपिल देव पांडेय के परिवार के पांच सदस्यों का कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आने के बाद क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन भी गया है ।वहीं दूसरे तरफ क्षेत्र के अगल बगल के लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने से हड़कंप मच गया है। कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आने के बाद मां दुर्गा के मंदिर पर पंहुचने के लिए सभी प्रमुख मांर्ग को सील कर दिया गया है । जिससे मां के भक्त अब दर्शन नहीं कर सकेंगे। जब कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट निगेटिव में परिवर्तन होकर आएगा ।तब जाकर प्रमुख रास्ता का सील खुलेगा ।तभी मां के भक्त मां दर्शन कर सकेंगे ।

Leave a Comment