डीएम व एसपी देवरिया ने नगर में किया पैदल मांर्च ; शांतिपूर्ण तरीके से मनाए पर्व का दिया संदेश -सामूहिक भीड़ पर होगी कार्रवाई
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया
वैश्विक महामारी में सामूहिक रूप से एकत्र होकर पर्व मनाने पर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई के लिए फरमान जारी किया गया है ।अगर किसी भी समूदाय के द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र होकर पर्व को मनाया गया तो सूचना मिलते ही कार्रवाई होगी ।जिसके लिए डीएम व एसपी देवरिया ने पैदल मार्च नगर में निकाल कर जनपद के लोगों को कोरोना के फैलाव को रोकते हुए अपने पर्व को मनाने का संदेश दिया है ।अगर किसी समूदाय के द्वारा अनुपालन नहीं किया गया तो कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।
[youtube=https://www.youtube.com/watch?v=Js4PxJNZCSw&w=320&h=266]