पर्व रक्षाबंधन को लेकर खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकानें, बहनों को मुफ्त बस यात्रा-सीएम योगी

पर्व रक्षाबंधन को लेकर खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकानें, बहनों को मुफ्त बस यात्रा-सीएम योगी 

पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
उत्तर प्रदेश हेड

उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर्व को लेकर रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना महामारी के चलते प्रत्येक शनिवार और रविवार को बाजारों के बंदी का आदेश है, लेकिन रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए रविवार को मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने के निर्देश देने के साथ कहा है कि इस दौरान कोनिड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस सघन पेट्रोलिंग करे और प्रोटोकॉल का पालन कराए। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके तहत दो अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से तीन अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं से यात्रा का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]