राष्ट्रीय गौरक्षक दल महराजगंज ने दिया सूबे के सीएम को मांग पत्र; इनायत नगर पुलिस के द्वारा गौरक्षक दल के सदस्यों को जेल भेजे जाने पर जांच की मांग

राष्ट्रीय गौरक्षक दल महराजगंज ने दिया सूबे के सीएम को मांग पत्र; इनायत नगर पुलिस के द्वारा गौरक्षक दल के सदस्यों को जेल भेजे जाने पर जांच की मांग 

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के राष्टीय गौरक्षक दल की जिला इकाई प्रदेश के सीएम को मांग पत्र देकर आरोप लगाते हुए मांग किया है गौरक्षक दल के सदस्यों पर इनायत नगर पुलिस ने फर्जी तरीके से केस दर्ज कर जेल भेज दिया है ।राष्ट्रीय गौरक्षक दल के सदस्यों ने मांग किया है न्यायिक मजिस्ट्रेट व किसी गोपनीय सुरक्षा एजेंसी से जांच कराकर गौरक्षक दल के सदस्यों के उपर से केस हटाकर कार्रवाई किया जाए ।

राष्ट्रीय गौरक्षक दल महराजगंज के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द पांडेय , जिला प्रभारी राम-लखन दुबे, महासचिव प्रभंस सिंह,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शाही व मीडिया प्रभारी गजेन्द्र नाथ पांडेय ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक मांग पत्र देकर जांच कराने की मांग किया है ।दिए गए मांग पत्र में 

लिखा है कि 1जूलाई 2020 को पायताजपुर के जंगल रमजान ननकउ पुत्र इरशाद को गोकशी करते हुए राष्ट्रीय गोरक्षक दल के सदस्य राकेश मिश्रा ने कर्तब्य निभाते हुए पकड़ कर इनायत नगर पुलिस को दूरभाष पर सूचना दिया ।जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था।घटना का संज्ञान पुलिस को था ।घटना का पर्दाफाश छुपाने के लिए अयोध्या के विकास खंड हैरिगटन गंज के खंड विकास अधिकारी व साहिबाबाद ग्रांट गोशाला के संचालक सचिव के द्वारा साजिश रचकर राष्ट्रीय गौरक्षक दल के मिडिया प्रभारी राहुल जायसवाल व राकेश मिश्रा पर फर्जी केस इनायत नगर पुलिस से मिलकर दर्ज कराते हुए जेल भेजवा दिया है । जिससे गोकशी कराने में कौन कौन लोग संलिप्त थे जिसका खुलासा न हो । राष्ट्रीय गौरक्षा दल के सदस्यों ने सीएम से मांग किया है कि पायताजपुर के जंगल में हुए गोकशी में कौन कौन लोग संलिप्त रहे हैं न्यायिक मजिस्ट्रेट व किसी गोपनीय सुरक्षा एजेंसी से जांच कराते हुए फर्जी केस में फंसाए गए राष्ट्रीय गौरक्षा दल के सदस्यों का केस से बचाते हुए पर्दाफाश कराते हुए गोकशी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई कराई जाए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]