रोहिन नदी में बढ़ा जलस्तर :तेज कटान से ग्रामीणों में बढ़ा दहशत ,कोटही समय माता की दो चौकी नदी के कटान में समाई -विभागीय अधिकारी मौन

 रोहिन नदी में बढ़ा जलस्तर :तेज कटान से ग्रामीणों में बढ़ा दहशत ,कोटही समय माता की दो चौकी नदी के कटान में समाई -विभागीय अधिकारी मौन

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज

महराजगंज – फरेंदा विकासखंड क्षेत्र के खास रामनगर गांव के पूर्व बागी टोला बसा है । बागी टोला के लोग रोहिन नदी कटान से दहशत में हैं क्योंकि विगत वर्षों से रोहिन नदी का कटान इस कदर बढ़ रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति यही बनी रही तो एक – दो बार के बाढ़ में रामनगर खास का बागी टोला रोहिणी नदी में विलीन हो जाएगा । जिससे ग्रामीण दहशत में हैं ।

आप को बता दें रामनगर खास बागी टोला के पूर्व कोटही समय का स्थान है ।  इस स्थान पर तमाम हाथी , घोड़े , बांध , ब्रह्मस्थान छोटी-छोटी चौकियां पर स्थापित की गई थी जो पिछले बाढ़ में कुछ चौकियां नदी में बह गई । इस वर्ष भी रोहिन नदी का खागोश बनी कुछ चौकिया जिससे ग्रामीण दहशत में है ।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह  रोहिन नदी का कटान जारी रहा तो एक-दो वर्ष में रामनगर खास का बागी टोला रोहिन नदी में विलीन हो जाएगा । जबकि ग्रामीणों के अनुसार रोहिन नदी पर वर्ष 18 – 19 में चार ठोकर बर्ष 19 – 20 में छः  ठोकर लगवाया गया । वह ठोकर रोहिन नदी के बेग को रोक नहीं पाया और ठोकर को लांघ कर लगभग 100 फुट आगे बढ़ गयी । यदि इस रोहिन नदी पर पक्का ठोकर नही लगवाया गया तो एक – दो बार के बाढ में रामनगर खास का बागी टोला का नामों निशान नहीं रह जायेगा। कोटही समय के पुजारी कोमल ने बताया कि कुछ बर्ष पूर्व रोहिन नदी 01 किलो मिटर पूर्व थी जो आज पश्चिम के तरफ बेतहाशा बढ़ रही है । इसकी जानकारी जब उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल को दी गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के समस्या का निदान किया जाएगा ।

कोटही समय स्थान पर अंबिका यादव ,चंद्रिका , कोमल , विजय ,राम रतन पासवान ,मदन चौहान , चंद्रिका पासवान ,इंद्रमण चौहान ,आसमान ,ईश्वर चंद, लाल गोविंद ,चुन्नीलाल ,ओम प्रकाश सहित तमाम लोग रोहिन नदी के कोटही समय स्थान पर मौजूद रहे।

Leave a Comment