*पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा ऑनलाइन अराजपत्रित महिला अतिथि गृह का उद्घाटन किया गया*

 

*पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा ऑनलाइन अराजपत्रित महिला अतिथि गृह का उद्घाटन किया गया*

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन यादव

ब्यूरो चीफ देवरिया

आज दिनांक 10.08.2020 को पुलिस लाइन जनपद देवरिया में निर्मित अराजपत्रित महिला अतिथि गृह का ऑनलाइन उद्घाटन  पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र जनपद गोरखपुर श्री राजेश मोडक द्वारा किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा ऑनलाइन कनेक्ट होकर पुलिस उप महा निरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के आदेश पर अराजपत्रित महिला अतिथि गृह का फीता काटा गया एवं ऑनलाइन के माध्यम से उक्त महिला अतिथि गृह के अंदर कमरों, बरामदा, रसोईघर आदि को दिखाया गया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र महोदय द्वारा वहां उपस्थित पुलिस अधिकारीगण को संबोधित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

    इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचम लाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाश चंद्र पाण्डेय एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared