उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के रोहिनी नदी से 18 घंटे बाद पीएससी बल के 26 बटालियन टीम ने पिंकी के शव को तलाश लिया -दूसरे बच्चे कौशल की तलाश जारी

 उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के रोहिनी नदी से 18 घंटे बाद पीएससी बल के 26 बटालियन टीम ने पिंकी के शव को तलाश लिया -दूसरे बच्चे कौशल की तलाश जारी

 

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल
संवाददाता पूर्वांचल बुलेटिन

प्रदेश के महराजगंज जनपद में शुक्रवार को भैंस चराते समय चार बच्चे रोहिन नदी में डुब गए थे ।जिसमें दो बच्चियां भी शामिल थी । लेकिन स्थानीय लोगों ने एक बच्चे व बच्ची को सही सलामत बचा लिया था ।जब को दो बच्चों का तलाश जारी था । शनिवार को अठारह घंटे बाद पीएससी बल के बटालियन छब्बीस की टीम बच्ची के शव को बरामद कर बच्चे की तलाश जारी रखा है ।जब कि स्थानीय पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव खालिकगढ टोला बसहवा के 4बच्चे पिंकी 14 वर्ष,कौशल 10वर्ष,महिमा11वर्ष, अमरजीत 10वर्ष शुक्रवार को भैंस चराते समय रोहिन नदी में गीर गए थे।जिसमें से स्थानीय लोगों ने महिमा व अमरजीत को सही सलामत बचा लिया था ।जब की दो बच्चे रोहिन में डुब जाने से लापता हो गए थे ।सूचना मिलते तहसीलदार नौतनवा अशोक कुमार गुप्ता व एस आई रोहित सिंह पुलिस बल को लेकर मौके पर पंहुच गए।शव को तलाशने के जिले से एनडीआरएफ की टीम आ गई । लेकिन देर रात्रि तक शव न बरामद होने पर टीम वापस चली गई।

रात्रि में ही दोनों बच्चों के शव को तलाशने के पीएससी बल के जवान 26बटालियन की टीम पंहुचने के बाद बच्चो का तलाश शुरू कर दिया । लेकिन 18घंटे बाद शनिवार को दिन में पीएससी बल के जवानों ने पिंकी के शव को रोहिनी नदी के कुड़ीअहवा से बरामद कर लिया ।जब कि बचे एक बच्चे की तलाश जारी है ।पिंकी के शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि पिंकी के शव को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]