बाढ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने के दिए गए निर्देश – डी0एम0*

 *बाढ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने के  दिए गए निर्देश – डी0एम0* 

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

  जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया हैं कि जनपद में 5 ग्राम बाढ प्रभावित रहे हैं जिसमें कुल 546 परिवार इससे प्रभावित हुये, प्रभावितों में 546 खाद्य सामग्री किट वितरित किया जा चुका हैं । 22 लोगो को तिरपाल/प्लास्टिक की उपलब्धता करायी गयी एवं 42 कुण्टल पशुचारा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी । इन गाॅवों में राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागो को शत्त निगरानी रखने तथा आवश्यक राहत सामग्रियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह भी कहा गया हैं कि किसी को कोई खाद्य सामग्री आदि की कोई दिक्कत न हो यह सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशु चारा, टीकाकरण आदि की उपलब्धता कराये जाने एवं स्वास्थ्य विभाग को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment