महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना के एक गांव में सर्प दंश से बाईस वर्षीय विवाहिता की मृत्यु -जाने हाल

 

   महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना के एक गांव में सर्प दंश से बाईस वर्षीय विवाहिता की मृत्यु -जाने हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

पुरंदरपुर । पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा खुर्द के टोला सोनवल में बिती देर रात्रि में विवाहिता को घर के अंदर जहरीले सर्प ने काट लिया ।जिससे जिला अस्पताल महराजगंज लेकर पंहुचते ही मृत्यु हो गई ।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा खुर्द के टोला सोनवल निवासी मंगरू की 22 वर्षीय विवाहिता पत्नी को बृहस्पतिवार को रात्रि में लगभग 8बजे घर के अंदर जहरीले सांप ने काट लिया ।परिजन इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी ले गए । लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया ।जैसे ही विवाहिता महिला को सदर अस्पताल लेकर पंहुचे परिजन की मृत्यु हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared