*घर बैठ कर दे सकेंगे लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन परीक्षा*

*घर बैठ कर दे सकेंगे लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन परीक्षा* 

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

 *देवरिया:* जिले मे कोरोना संक्रमण के दौर में वाहनों की जांच में तेजी आई है। ऐसे में लर्निंग डीएल बनवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। डीएल बनवाने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए अब इसे भी प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए भी आवेदकों को उपसंभागीय परिवहन कार्यालय नहीं आना होगा। वह घर बैठे ही या किसी दुकान से ही परीक्षा देकर परिणाम के आधार पर अपना डीएल पा सकेंगे। पिछले दो माह से उपसंभागीय परिवहन ऑफिस में आने वाले लोगों में लर्निंग डीएल बनवाने वालों की संख्या ज्यादा है। इसके चलते विभाग पर दबाव बढ़ा है। लेकिन परिवहन मुख्यालय से ही हर जिले को स्लॉट निर्धारित कर दिए जाने के चलते डीएल बनवाने आए लोगों के हाथों मायूसी लग रही है। वर्तमान में जनपद में प्रतिदिन 120 डीएल बनने का ही स्लॉट निर्धारित है। एक माह पूर्व आवेदकों की संख्या अधिक होने के चलते मात्र 57 का ही स्लॉट निर्धारित कर दिए जाने से आवेदकों की मुश्किलें और बढ़ गईं थीं। समस्याओं और भीड़ को देखते हुए परिवहन मुख्यालय अब लर्निंग डीएल को किसी बाहरी एजेंसी को देने की योजना बना रहा है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क व परिवहन मंत्रालय ने पिछले माह इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इस बारे में सभी अधिकारियों की राय मांगी गई थी। अब इसकी समीक्षा की जा रही है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अब लर्निंग डीएल के लिए लोगों को परिवहन ऑफिस आने की जरूरत ही न रहे। योजना बनाई जा रही है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद बाहर ही ऑनलाइन परीक्षा कराकर आवेदकों को उनके परिणाम के आधार पर डीएल मिल जाए। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद परीक्षा के लिए आईडी व पासवर्ड के साथ ही निर्धारित तिथि भी दी जाएगी। इसके बाद आवेदक बाहर से ही ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे। वर्तमान में आवेदकों की भीड़ को देखते हुए यह अच्छा कदम भी साबित होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]