*दो बाइक सवार के आमने सामने टक्कर में बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत*

 

*दो बाइक सवार के आमने सामने टक्कर में बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत* 

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

 *देवरिया:* भाटपार रानी खामपार थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे के आसपास दो मोटरसाइकिल सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई। वही तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने वही किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार करा स्वास्थ्य केंद्र भेजा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे के आसपास बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी जावेद अंसारी पुत्र आस मोहम्मद अपनी दोपहिया मोटरसाइकिल किसी कार्यवस खामपार थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में आया हुआ था कि अचानक सामने से आ रही दो पहिया मोटर साइकिल से जोरदार टक्कर हो गई जिससे मौके पर ही जावेद अंसारी पुत्र आस मोहम्मद निवासी जनपद सिवान थाना गुठनी की मौत हो गई वहीं अन्य तीन मोटर साइकिल सवार युवक घायल हैं। 

घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को प्राइवेट चिकित्सक के यहां लेकर प्राथमिक इलाज कराया वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के चल रहे थे। जिसके कारण जावेद के सर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। शायद हेलमेट से जावेद की जान बच सकती थी।

Leave a Comment