धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयन्ती -पूर्वांचल बुलेटिन
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती थाना क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी। तथा भंडारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। महान शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कोरोना काल को देखते हुए। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ भंडारों भी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर हवन, यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें उमाकांत विश्वकर्मा फरेंदा, बाबूलाल विश्वकर्मा समरधीरा चौराहा, भरत विश्वकर्मा सुधारपुर चौराहा, राकेश विश्वकर्मा मोहनापुर, सहित अन्य क्षेत्रों मे हर्षोल्लास के साथ महान शिल्पकार विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।