पुरंदरपुर थाना के तेजतर्रार एस आई रोहित कुमार सिंह के ताबड़तोड़ कार्यवाई पर तस्करों की नींद उड़ी -पूर्वांचल बुलेटिन

 

पुरंदरपुर थाना के तेजतर्रार एस आई रोहित कुमार सिंह के ताबड़तोड़ कार्यवाई पर तस्करों की नींद उड़ी -पूर्वांचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

21 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर को पुरंदरपुर पुलिस ने धर दबोचा

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कनाडा के मटर की नेपाल के रास्‍ते भारत में तस्‍करी हो रही है। कनाडा की मटर भारत व नेपाल के मटर से सस्‍ती है। इसलिए तस्‍करों ने कनाडा की मटर को खपाने के लिए नौतनवा, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर, रानीपुर, समरधीरा, अमहवा, हरैया रघुवीर, ताल्हि, भैया फरेंदा, फ़ुरस्तपुर, समेत अन्य बाजारो को चुना है। लेकिन पुरंदरपुर थाना पर तैनात एसआई रोहित कुमार सिंह उर्फ सिंघम के ताबड़तोड़ कार्यवाई पर कनाडियन मटर के तस्करों की नींद उड़ गई है। आज दिनांक 17 सितंबर 2020 दिन गुरुवार की सुबह में तस्करी की सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस सक्रिय तस्करों को निष्क्रिय करने में लग गई। बताते चलें कि हरैया रघुवीर तिराहे पर गस्त के दौरान मोहनापुर की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन UP53 AM3911 पर 21 बोरी विदेशी मटर बरामद किया गया। जिसमे 20 बोरियों में 25-25 किलों विदेशी मटर दाल व 50 किलों की एक बोरी विदेशी मटर दाल कुल साढ़े छः कुंतल विदेशी मटर हरैया रघुवीर तिराहे पर वाहन चेंकिंग के दौरान बरामद किया गया। वाहन चालक सहमत अली पुत्र वाजिद अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बटईडीहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज पर मु०अ०सं० निल/20 धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।

इस दौरान पुरंदरपुर एसआई रोहित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल  

रामप्रवेश यादव, कांस्टेबल श्याम यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment