अवैध शराब व सस्त्र के खिलाफ अभियान 68 पर मुकदमा दर्ज 69 आरोपी गिरफ्तार*

 

*अवैध शराब व सस्त्र के खिलाफ अभियान 68 पर  मुकदमा दर्ज 69 आरोपी गिरफ्तार* 

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

 *देवरिया:*  जिले में अवैध शराब व सस्त्र के खिलाफ अभियान 68 मुकदमा दर्ज 69 आरोपी गिरफ्तार किये गए । जहां एक तरफ प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों पर ज़ीरो टोलेन्स की भूमिका पर है, वही दूसरी तरफ जिले की पुलिस भी अपराधियों की धरपकड़ और तेज़ कर दी है। देवरिया जिले में पुलिस अधीक्षक डा, श्रीपति मिश्रा ने अबैद्य शराब व शस्त्र के खिलाफ जिले की नाके बन्दी कर दो हजार लीटर कच्ची शराब व नकली बंटी बबली देशी शराब 567 शीशी बरामद कर 56 मुकदमा दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत 16 मुकदमा दर्ज कर 16 आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा ने बताया कि देवरिया जिले में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared