अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत : सूचना मिलते ही शव को चौकी इंचार्ज ने लिया कब्जे में ,भेजा पीएम के लिए

 अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत : सूचना मिलते ही शव को चौकी इंचार्ज ने लिया कब्जे में ,भेजा पीएम के लिए 

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

गोरखपुर सोनौली हाइवे के बिशुनपुर कुर्थिया गेट के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने के एक अधेड़ ब्यक्ति की मौत हो गई । सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है। 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव बिशुनपुर कुर्थिया गेट के सामने मंगलवार को दिन में एक अधेड़ ब्यक्ति सायकिल से कहीं जा रहा था ।की अचानक वाहन के चपेट में आ गया । सूचना मिलते ही हमराहियों के संग चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर रमाशंकर चौधरी इलाज कराने के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर ले गए ।जिसे देखते ही डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।

चौंकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर ने  बताया कि मृतक की पहचान भागीरथी प्रसाद उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम सभा जगदीशपुर टोला रईताबेल थाना कम्पियरगंज के रूप में हुई है। जो वर्तमान में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महराज में बतौर पोस्टमैन कार्यरत था। वह आवश्यक कार्य हेतु कोल्हुई की तरफ जा रहे थे। जो हाईवे पर स्थित विशुनपुर कुर्थिया के पास पहुंचे ही थे। तभी अचानक तेज रफ़्तार से सोनौली की तरफ जा रही अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक काफी दिन पहले लक्ष्मीपुर डाकघर में कार्य कर चुके थे। जो वर्तमान में ग्राम सभा सेमरा महराज में बतौर डाकिया कार्यरत थे। लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी का कहना है। कि शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाई चल रही है।

Leave a Comment