देवरिया जिले के एक प्रधान व सेक्रेटरी पर 23.49 लाख के गबन का केस दर्ज-पूर्वांचल बुलेटिन

 देवरिया जिले के एक प्रधान व सेक्रेटरी पर 23.49 लाख के गबन का केस दर्ज-पूर्वांचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

 *देवरिया:* जिले के भाटपार रानी खामपार थाना में विकासखंड भाटपार रानी के ग्राम पंचायत सरया की महिला ग्राम प्रधान धर्मशिला देवी व ग्राम पंचायत सचिव अशोक पाठक के विरुद्ध सरकारी धन 23 लाख 49 हजार 550 रुपए गबन करने का केस दर्ज कर लिया गया है। वादी एडीओ पंचायत भाटपार रानी अजय प्रकाश धर द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया के आदेश पर यह केस दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सरया में शौचालय निर्माण मे ग्राम पंचायत निधि के खाते में बची हुई धनराशि कुल रुपए 33 लाख 1022 वापस की जानी थी। परंतु दिनांक 23 अगस्त 2020 तक उक्त ग्राम पंचायत के पीएफएमएस पर कुल ₹951472 ही प्रदर्शित हो रहा है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आपसी मिलीभगत से शौचालय निर्माण की बच्ची धनराशि रुपए 2349550 की निकासी कर कर लिया गया है। जो प्रथम दृष्टया गबन की श्रेणी में आता है ।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान धर्मशिला देवी और सेक्रेटरी अशोक पाठक के विरुद्ध गबन का केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Comment