मोहनापुर कार्यालय पर विधायक नौतनवां अमन मणि त्रिपाठी ने सुनी जनता की समस्याएं *

 

*मोहनापुर कार्यालय पर विधायक नौतनवां अमन मणि त्रिपाठी ने सुनी जनता की समस्याएं *

पूर्वांचल बुलेटिन
लक्ष्मीपुर /अडडा बाजार के संवाददाता की रिर्पोट

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत मोहनापुर कार्यालय पर विधायक नौतनवां अमन मणि त्रिपाठी  ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा इस पर विशेष ध्यान दिया इस मौके पर मौजूद सरदार पटेल इंटर कालेज के प्रबंधक ओम प्रकाश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर उर्फ सुबराती,नसीरुद्दीन बाबा,नुरूलहोदा प्रधान सोनबरसा,गणेश गुप्ता प्रधान प्रतिनधि समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

(परवेज सिद्दीकी एवं सलमान सिद्दीकी की रिपोर्ट)

Leave a Comment