बाईस वर्ष के युवक का हत्या कर शव को खेत में फेंका ; गांव में दहशत – मुआवजे के लिए शव को सड़क पर परिजन समेत ग्रामीणों ने घंटों जाम किया
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=vbr7joxuxqE]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला
ब्यूरो प्रभारी गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर हत्यारोपियों ने शव को खेत में शनिवार की रात्री में फेंक दिया था । रविवार को सुबह में ग्रामीणों ने शव को देख कर शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दिया ।
हत्यारो को गिरफ्तार करने व मुआवजा के मांग को लेकर परिजनो समेत आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर घंटों जाम कर दिया । सूचना मिलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई थाने की पुलिस व सीओ मौके पर पंहुच गए ।बड़े मशक्कत के बाद जाम हटा । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दियाा
।्
सिकरीगंज थाना के गांव आवारारूप निवासी सुरजीत 22 वर्ष की हत्या कर हत्यारोपियों ने शव को भरोही गांव के खेत में फेंक दिया था । रविवार को भोर में जब गांव के लोग नित्य क्रिया के लिए गए तो शव को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया ।गांव के लोगों ने दूरभाष पर सिकरीगंज पुलिस को सूचना दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई ।कुछ ही घंटों में शव का शिनाख्त हो गया ।मृतक युवक के परिजन समेत आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर हत्योरोपियो की गिरफ्तारी व मुआवजा के मांग को लेकर सड़क घंटों जाम कर दिया ।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ,सीओ , उपजिलाधिकारी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पंहुच गए । बड़े ही मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटवाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गोरखपुर भेज दिया