*मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी नगर निकायो में, नगर पालिका में रैन बसेरे को सुचारु रुप से संचालित किये जाने का दिया निर्देश*

 

*मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी नगर निकायो में, नगर पालिका में रैन बसेरे को सुचारु रुप से संचालित किये जाने का दिया निर्देश* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव

ब्यूरो चीफ देवरिया

 *कोई खुले में न सोये यह सभी ई0ओ0 करें सुनिश्चित* 

 *देवरिया(सू0वि0) 10 दिसम्बर।* मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नगर क्षेत्र में अलाव एवं रैन बसेरा का समुचित रुप से प्रबंध करते हुए उसे संचालित करायें। रैन बसेरा में विश्राम करने वाले को कोई असुविधा न हो, इसका पूरी ध्यान रखें तथा  किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित करेगें।   

        मुख्य राजस्व अधिकारी श्री बिन्द अपने कार्यकक्ष में नगर निकाय/नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी स्पष्ट रुप से निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति रात्रि में खुले में न सोता हुआ मिले, इसके लिये ऐसे लोगो को अनिवार्य रुप से रैन बसेरा में रहने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होने रैन बसेरा सहित सभी नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। कहा कि नियमित रुप से सफाई सुनिश्चित होनी चाहिये तथा जो भी निर्माण कार्य हो उसे गुणवत्तापूर्ण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराये।  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सर्वे कार्य को नगर निकाय व डूडा विभाग आपसी समन्वय से पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ  सुनिश्चित करें। किसी भी अपात्र व्यक्ति का चयन न हो, इसका पूरा ध्यान रखें। 

      इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा बताया गया कि रैन बसैरा रेलवे स्टेशन एवं हास्पिटल के पास स्थापित किया गया है तथा 6 स्थलो पर अलाव जलाया गया।   

         बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह सहित अन्य सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment