पुरंदरपुर पुलिस ने पोषाहार कालाबाजारी मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

पुरंदरपुर पुलिस ने पोषाहार कालाबाजारी मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल 
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता 

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में आज दिनांक 20 दिसम्बर 2020 दिन रविवार को पुरंदरपुर उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय सहयोगियों के साथ गश्त के दौरान क्षेत्र के अमहवा पुल पर पहुंचे थे। कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई। कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु०अ०सं० 140/20 धारा 3/7 ईसी एक्ट (आवश्यक वस्तु अधिनियम) का वांछित अभियुक्त रामकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी रघुनाथपुर थाना पुरंदरपुर जनपद महराजगंज अमहवा चौराहा स्थित एक दुकान पर मौजूद है। उक्त सूचना पर विश्वास कर पुरंदरपुर पुलिस टीम द्वारा अमहवा चौराहा स्थित अभियुक्त उस दुकान के पास मौजूद मिला जिसको तत्परता पूर्वक वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता तस्दीक करते हुए। कारण गिरफ्तारी से अवगत करा कर समय करीब 10:00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए। न्यायालय भेज दिया गया। मौके पर पुरंदरपुर उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय, कांस्टेबल मनीष पटेल, मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared