अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की शिकायती संदर्भो की समीक्षा ; 28 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से सभी डिफाल्टर संदर्भो के निस्तारण के दिये निर्देश

 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की शिकायती संदर्भो की समीक्षा ; 28 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से सभी डिफाल्टर संदर्भो के निस्तारण के दिये निर्देश 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो देवरिया 

 देवरिया  सूवि  दिनांक  26.12.2020 /जिला अधिकारी अमित किशोर के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज द्वारा शिकायती सन्दर्भो के निस्तारण की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। इस दौरान उन्होने ऐसे सभी अधिकारियो जिनके यहाॅ शिकायती संन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में है उन्हे तत्कालिक रूप में गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये है यह भी निर्देश दिया है कि 28-12-2020 तक एक भी आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर एक भी संदर्भ डिफाल्टर प्रदर्शित न हो अन्यथा ऐसे अधिकारियो के विरूद्व कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारीयों को संस्तुति कर दी जायेगी ।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में प्रतिभाग नही करने वाले अधिकारियो पर नाराजगी जताई तथा आगाह किया कि वे अनिवार्य रूप से संदर्भ निस्तारण समीक्षा बैठक में स्वंय प्रतिभाग करे अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। 

समीक्षा में पाया गया कि विभिन्न विभागो के डिफाल्टर मुख्यमंत्री संदर्भ-19, जिलाधिकारी संदर्भ-66, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस-82, पी0जी0पोर्टल-22, आनलाइन संदर्भ-226 एवं शासन राजस्व परिषद के 2 संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी के पाये गये ऐसे सभी संबंधित विभागो को 28 दिसम्बर तक निस्तरण कर सांय 05ः00 बजे आयोजित बैठक में आख्या सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये है। 

बैठक में ए0आर0कापारेटिव, डिप्टी आर0एम0ओ0, बी0एस0ए0, ए0डी0आई0ओ0एस0, डी0एच0ओ0, भूमि संरक्षण अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी बरहज,ई0डी0एम0 राजीव कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment