पोखरे में मिला संदिग्ध परिस्थितियों एक युवक का शव ; सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच कब्जा में लिया – जाने हाल

 पोखरे में मिला संदिग्ध परिस्थितियों एक युवक का शव ; सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच कब्जा में लिया – जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

रितेश जायसवाल  
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो बृजमनगंज ब्लाक 

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज से 100 मीटर दूर पोखरे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जिसकी सूचना किसी ने बृजमनगंज थाने पर दिया शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय दुबे फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये।पुलिस द्वारा शव को पोखरे से बाहर निकाला गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा शव की शिनाख्त महेन्द कनौजिया पुत्र सोहनलाल कनौजिया निवासी गल्ला मंडी बृजमनगंज के रूप में हुई।जिसके बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुँच गये।मृतक के भाई ने बताया कि मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था जिससे ये कहीं भी गिर जाता था।मृतक के परिजनों के किसी भी कार्यवाही से इनकार करने के बाद बृजमनगंज पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौप दिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared