अचानक आग लगने से अनाज,नकदी समेत तीन भैंस झुलसी दो की मौत एक की हालत गंभीर

 अचानक आग लगने से अनाज,नकदी समेत तीन भैंस झुलसी दो की मौत एक की हालत गंभीर 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

हिमांशु शुक्ला 

गोरखपुर ब्यूरो 

 गोरखपुर के दक्षिणांचल में बेलघाट के ग्राम रापतपुर के कर्मा-टोला में कल रात 7और 8 बजे के बीच में अचानक आग लग जानें से राजविंदरs/o हीरालाल, राजतिलक, राजवीर, राजकपूर  इन लोगो के अनाज व कुछ नगदी व राजविंदर की तीन भैंस बुरी तरह से जल गई जिस में से दो भैस मर गई और एक का इलाज चल रहा है। घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है खाने को कुछ नही बचा है।इसकी सूचना थाना बेलघाट को दे दी गई है।मौक़े पर पुलिस तथा आपदा मित्र पहुचे हैं।

 

Leave a Comment