देवरिया ; तेरह लोगों का आई कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट ; 1299 की रिर्पोट निगेटिव- पूर्वांचल बुलेटिन ,

 देवरिया ; तेरह लोगों का आई कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट ; 1299 की रिर्पोट निगेटिव- पूर्वांचल बुलेटिन ,

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

विवेक मणि त्रिपाठी 

पूर्वांचल बुलेटिन रामपुर कारखाना 

 *देवरिया:*  जिले मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। गुरुवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 13 की जांच रिपोर्ट पाजिटिव व 1299 की रिपोर्ट निगेटिव है। सभी कोरोना पाजिटिव को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उनके संपर्क में रहने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 6711 है जबकि अभी तक 6506 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या 112 है। उधर नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर भी महकमा सतर्क है। अभी तक ब्रटेन से 14 लोग जिले में आ चुके हैं। जिसमें तीन वापस भी जा चुके हैं। निगरानी टीम ब्रिटेन से आकर घर में रह रहे ऐसे लोगों की हर रोज मानीटरिग कर रही है। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी, पीएचसी में कोरोना की जांच लगातार की जा रही है। स्वास्थ्यकर्मियों ने रामपुर कारखाना व तरकुलवा में कोरोना की जांच की। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज 13 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जहां भी संक्रमित मिल रहे हैं, वहां जांच के साथ ही आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।

कोरोना टीकाकरण के लिए आया आइएलआर देवरिया टीका रखने के लिए आयुष विभाग के बगल में टीका संग्रह केंद्र बनाया गया है। टीका रखने के लिए आए दो नए आइएलआर आइस लाइन रेफी्रजरेटर को लखनऊ से पहुंचे टेक्निशयन व इंजीनियर ने सेट किया। सीएमओ डा. आलोक पांडेय व एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने इसका निरीक्षण किया ।

कोरोना स्ट्रेन मरीजों के लिए बना वार्ड  देवरिया जिले कोरोना स्ट्रेन को लेकर एमएचविग कोविड लेवल टू अस्पताल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया। सभी बेड पर गुरुवार को वेंटीलेटर लगा दिया गया। विभाग इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क व सावधान है। स्वास्थ्य भवन लखनऊ से जैसे ही ब्रिटेन से आने वाले यात्रायिों की सूची आ रही है। ऐसे लोगों की खोजबीन में स्वास्थ्य कर्मी लग जा रहे हैं। अगर कोई भी कोरोना स्ट्रेन का मरीज मिलता है तो उसे इसी वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared