गोरखपुर में रेल कर्मियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, ये था मामला
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो चीफ गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के बैनर तले रेलकर्मियों ने रविवार को जुलूस निकाला। उन्होंने रेलवे प्रशासन के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। कर्मी रेलवे की उस योजना के विरोध में हैं जिसमें रामगढ़ताल कॉलोनी को निजी हाथों में सौंपकर इसके व्यावसायिक उपयोग की बात बताई जा रही है।
संघ के केंद्रीय कार्यालय से निकलते हुए जुलूस महाप्रबंधक कार्यालय पहुुंचा। वहां से रामगढ़ताल कॉलोनी पहुंचकर कर्मियों ने प्रदर्शन किया। महामंत्री ने कहा, रेलकर्मियों को अन्य कॉलोनियों में जो आवास दिए जा रहे हैं उसकी हालत बेहद खराब है। आवास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि रेलवे खुद कांप्लेक्स बनाए और रेलकर्मियों व उनके बच्चों को संचालित करने के लिए इसे सौंप दें। इससे रोजगार भी मिलेगा और रेलवे की जमीन भी सुरक्षित रहेगी।
अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि रेल की जमीन को बेचने नहीं दिया जाएगा। निजी हाथों में जमीन औने-पौने दामों पर बेचने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। प्रवक्ता एके सिंह ने भी विचार रखे। कहा कि विरोध प्रदर्शन में सिविल सोसायटी का भी सहयोग लेंगे। जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाएंगे।