टैक्टर में थ्रेसर लगाकर पुआल का भूसा बनाते समय एक ब्यक्ति का हाथ कटा ;महराजगंज सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

 

टैक्टर में थ्रेसर लगाकर  पुआल का भूसा बनाते समय एक ब्यक्ति का हाथ कटा ;महराजगंज सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल 
पूर्वांचल बुलेटिन पुरन्दरपुर महराजगंज 

पुरंदरपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव खालिकगढ के टोला बिचउपुर में टैक्टर में थ्रेसर लगाकर पुआल का भूसा बनाते समय एक ब्यक्ति का हाथ कटा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।गांव के लोगों ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस से इलाज कराने के लिए जिला सदरअस्पताल महराजगंज भेज दिया है ।ज़हां पर इंलाज चल रहा है ।

कोतवाली महराजगंज क्षेत्र के गांव जगपुर सलामतगढ टोला अवरहवा निवासी बेचू पुत्र मुराली 45 वर्ष मजदूर  मंगलवार को दिन में लगभग दो बजे टैक्टर में थ्रेसर लगाकर पुआल का भुसा बनाते समय हाथ कट गया । जिसका  सूचना स्थानीय लोगों ने पुरंदरपुर पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही एसओ पुरंदरपुर मौके पर सहायता के लिए तत्तकाल पीआरवी की गाड़ी भेजा । लेकिन तब तक टैक्टर मालिक शेषनाथ यादव समेत गांव के लोग घायल ब्यक्ति का इलाज कराने के लिए एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल महराजगंज भेज दिया था ।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर आशुतोष सिंह का कहना की मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment