बृजमनगंज ब्लाक मुख्यालय पर किसान मेला का विधायक ने किया उद्घाटन

 बृजमनगंज ब्लाक मुख्यालय पर किसान मेला का विधायक ने किया उद्घाटन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अब्दुल हकीम 
पूर्वांचल बुलेटिन धानी / बृजमनगंज ब्लाक 

शासन के निर्देश के क्रम में बृजमनगंज विकास खण्ड कार्यालय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के विभिन्न विभागों ने किसानों से सम्बंधित जानकारियों  का स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया । जिसके मुख्य अतिथि फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम में कृषि विभाग के बीज गोदाम तथा कृषि रक्षा ईकाई का स्टाल लगा था । जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान  निधि के लंबित डाटा का निस्तारण कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया । जिसका निरीक्षण विधायक द्वारा किया गया ।

साथ ही साथ वहां चिकित्सा विभाग के बृजमनगंज सी•एच•सी  से डाॅ•अनूप,आलमगीर खान  (एल•टी•), बृजभान यादव (फार्मा•),निखिल जायसवाल  (फार्मा•),संतराम मौर्य  (वार्ड ब्वाय) तथा शक्ति नारी संगठन की नर्सिंग आफिसर प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रहे ।

इस गोष्ठी के कार्यक्रम मे किसानों के हित के लिए  सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया । जिसमें पंचायती राज विभाग,upneda विभाग,सुर्यमित्र सोलर ,नहर एवं राजकीय नलकूप,सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग तथा गन्ना विभाग का स्टाल लगाकर किसानों को जानकारी दी गई । 

इस कार्यक्रम के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह, कृषि अधिकारी राजीव सिंह, भारतीय  जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेका पाण्डेय,प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर  , पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव, अनिरुद्ध तिवारी,सत्य जीत लोधी , रामउजागिर , सो हित साहनी, असद अहमद, दिलीप गुप्ता, प्रदीप सिंह, शैलेश सिंह  अमित पासवान सहित क्षेत्र के समस्त किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Comment