पार्किंग क्षेत्र में गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदार होंगे जेई, एई, होगी कार्रवाई

 

पार्किंग क्षेत्र में गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदार होंगे जेई, एई, होगी कार्रवाई

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
रित्विक मिश्रा की रिर्पोट 
खजनी ब्लाक संवाददाता 

व्यावसायिक भवनों के इस्तेमाल व पार्किंग क्षेत्र में गड़बड़ी मिली तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अवर अभियंता (जेई) और सहायक अभियंता (एई) की जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जाएगी। इसका प्रावधान जीडीए बोर्ड की बैठक में किया गया है।शहर में कई ऐसे भवन हैं, जिनका नक्शा आवासीय में स्वीकृत है। इसके बावजूद व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। जब जीडीए की टीम पहुंचती है, तब पुराना नक्शा दिखाया जाता है। पार्किंग भी नहीं है। लिहाजा, सड़क व उसकी पटरी पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जाते हैं। इससे जाम की समस्या गहराती है।कसया रोड स्थित फिराक चौराहे से सरदार भगत सिंह चौराहे के बीच कई ऐसे क्लीनिक व पैथालॉजी हैं, जहां पार्किंग का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। तमाम गाड़ियां सड़क पर खड़ी की जाती है। अब ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

जीडए उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था सुधारने का अभियान चल रहा है। इसका सत्यापन कराया जाएगा। बाद में अतिक्रमण या फिर किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो अवर अभियंता व सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग व्यवस्था का अनुपालन सबको सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Comment