गोरखपुर रेलवे ; नवागत जीआरपी एसपी डॉ बृजेश सिंह पदभार संभाला

गोरखपुर रेलवे ; नवागत जीआरपी एसपी डॉ बृजेश सिंह पदभार संभाला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

रित्विक मिश्रा की रिर्पोट

 ‌खजनी ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर के नए एसपी जीआरपी डॉ बृजेश सिंह ने अपने पदभार को आज गहण किया पदभार ग्रहण करने के बाद उंन्होने कहा कि स्टेशन को पूरी तरीके से अपराध और भयमुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता होगी मुल्तान ललितपुर के निवासी है 1992 बैच के आफिसर है इसके पहले जौनपुर में एडिसनल एसपी अपनी सेवाएं दे रहे थे आज गोरखपुर जीआरपी एसपी जीआरपी कार्यालय पहुचने पर डिप्टी एसपी अर्चना मिश्रा c o जीआरपी ने उनका स्वागत किया इस मौके पर जीआरपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिस कर्मियों से एक एक करके उंन्होने प्रेम परिचय भी प्राप्त किया है।

Leave a Comment