दुकानदारों से किया विवाद ; पुरंदरपुर पुलिस धर दबोचा, उठा लाई थाने पर-एसओ पुरंदरपुर की पहल से समरधीरा क्षेत्र में शांति का मौहोल

 

दुकानदारों से किया विवाद ;  पुरंदरपुर पुलिस धर दबोचा, उठा लाई थाने पर-एसओ पुरंदरपुर की पहल से समरधीरा क्षेत्र में शांति का मौहोल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहें पर अपने हमराहियों संग गश्त पर निकले एसओ पुरंदरपुर आशुतोष सिंह ने समरधीरा चौराहे कार चालक समेत तीन लोगों को थाने पर पहुँचाया। मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर में कार में सवार करीब चार लोग किसी दुकानदार से झगड़ा करके भाग रहें थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुरंदरपुर एसओ आशुतोष सिंह ने इन कार चालक समेत तीन लोगों को समरधीरा चौराहे पर धर दबोचा उसके बाद थाने ले आए।

इस संबंध में एसओ पुरंदरपुर का कहना हैं। कि गाँव सेमरा महाराज के कुछ लोग शराब पीकर दुकानदार से बकझक कर रहें थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली साथ ही नशें में धुत होकर गाड़ी चला रहें थे। जिसके 290 की कार्यवाई की जा रही हैं।

Leave a Comment