बनग्राम खुर्मपुर में एपीओ बृजमनगंज ने बनग्रामीणो के साथ किया बैठक

 बनग्राम खुर्मपुर में एपीओ बृजमनगंज ने बनग्रामीणो के साथ किया बैठक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
संतोष कुमार की रिर्पोट 
बहुदरी बाजार संवाददाता 

बृजमनगंज ब्लाक के बनग्राम खुर्मपुर में एपीओ बनग्रामीणो के साथ बैठक किया । बैठक में लोग उपस्थित रहे हैं ।

बृजमनगंज ब्लाक के  एपीओ द्वारा एक बैठक किया गया उनके साथ जेई रमाशंकर प्रसाद व ग्राम सचिव गुड्डू पासवान बैठक में उपस्थित  रहे  हैं। बनग्राम खुर्रामपुर के पात्र व्यक्तियों को बकरी शेड मुर्गी आश्रय पशु आश्रय व वर्मी कंम्पोस्ट के लिए सबको जागरुक किए इसके फायदे के बारे में लोगो को बताये  और गांव के लोग भारी संख्या  में बैठक में शामिल रहे ,बनग्राम के सालीक ,वासुदेव ,जहीर, राजकुमार, बिंदु और गांव की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को  एपीओ बृजमनगंज द्वारा जागरुक किया गया

Leave a Comment