सीएचसी मलौली में सप्ताह भर कुत्ता के काटने से बचाव के लिए नहीं है इंजेक्शन ; सीएचसी मलौली के बेड बना कुत्ता को बैठने लिए – जाने सीएचसी भरौली में नियुक्त चिकित्सक से लेकर वार्ड ब्वाय के लापरवाही का हाल

 सीएचसी  मलौली में सप्ताह भर कुत्ता के काटने से बचाव के लिए नहीं है इंजेक्शन ;  सीएचसी मलौली के बेड बना कुत्ता को बैठने लिए  – जाने सीएचसी भरौली में नियुक्त चिकित्सक से लेकर वार्ड ब्वाय के लापरवाही का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
आयुष पांडेय की रिर्पोट 
कूरी लोहरैया संवाददाता 

सीएचसी मलौली में भले ही एक सप्ताह से कुत्ता काटने का इंजेक्शन न होने से मरीज वापस जा रहे है, लेकिन कुत्तों के रहने का जनरल वार्ड में पूर्ण इंतजाम है। शुक्रवार के जनरल वार्ड के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते को देख लोग अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे थे। बालमपुर गांव निवासी मंजीता, बईसा गांव निवासी रामनरेश, रामपुर निवासी जमुना, गायघाट गांव के रहने वाले रामफेर शुक्रवार को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएचसी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कुत्ता काटने का इंजेक्शन अस्पताल में एक सप्ताह से नहीं है। इधर मरीज कुत्ता कटाने की दवा के लिए अस्पताल कर्मियों से सिफरिश कर रहे थे तो कुछ युवक टहलते हुए जनरल वार्ड में पहुंच गए। जनरल वार्ड के बेड पर कुत्ते को निश्चित होकर आराम करते देख लोग अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल करने लगे। लोगों का कहना था कि जिस बेड पर मरीज को रहना चाहिए, उस बेड पर पता नहीं कब से कुत्ता बैठा हुआ आराम कर रहा है। कुत्ता काटने की दवा न रहने के बाबत अधीक्षक डॉ. वीके सिंह का कहना है कि कुत्ता काटने का इंजेक्शन दो दिन पहले समाप्त हो गया। दवा की मांग की गई है। बेड पर कुत्ता के आराम फरमाने के सवाल पर बताया कि कहीं से अंदर आ गया था, जिसे कर्मियों ने भगा दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared